The 30th match of the Indian Premier League 2021 was played at the Dubai International Cricket Stadium, in which Chennai Super Kings won the toss and decided to bat first, batting first, CSK scored an unbeaten 88 by Rituraj Gaikwad in 20 overs. Scored 156 for 6 wickets, Mumbai got a target of 157 runs to win, in the second innings, Mumbai's team could only score 136 runs in 20 overs for the loss of 8 wickets and lost the match by 20 runs. Rituraj Gaikwad, Jadeja, Bravo showed a great game for Chennai and became the hero of Chennai's victory.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 30वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ की नाबाद 88 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए, मुंबई को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला था, दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड़, जडेजा, ब्रावो ने शानदार खेल दिखाया और चेन्नई की जीत के हीरो बने।
#IPL2021 #RuturajGaikwad #DwayneBravo